IMAPCT X STORIES - 15
- Samanta
- Jan 7, 2024
- 2 min read
यू तो समानता के साथ काम करते करते मैंने काफी नई नई चीजें सीखी जो किसी opportunity से कम नही है। ऐसे ही कुछ नए नए अवसर मुझे मिलते रहे है । उन्ही में से एक magazine बनाने का अवसर था। मुझे इस बात की बहुत खुशी थी की टीम ने मुझे magazine जैसी चीज को बनाने के लिए चुना। इसी के चलते मुझे दिन बा दिन बहुत ज़्यादा सिर में दर्द रहने लगा और जो दर्द सामान्य दर्द से बहुत तेज था। डॉक्टर से चेकअप करवाया तो पता चला मुझे migraine है जो काफी टाइम से शायद मुझे हुआ था लेकिन मेने उसे सामान्य सिर दर्द समझ के टाल दिया। अब ऐसे में मेरा काम करना बहुत मुश्किल सा हो गया। जिसके चलते मेरी काम करने की क्षमता मानो खत्म सी हो गई और मुश्किलें तो तब बढ़ी जब मुझे रात नींद आना बंद हो गई। मैंने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने मुझे मेडिसिन दी और मेडिसिन लेके मुझे नींद आ जाया करती थी। अब धीरे धीरे मुझे असर दिखने लगा था और काम की तरफ मैं ज्यादा नही लेकिन थोड़ी तेज़ी पकड़ने लगी थी। मैं अब तक मैगजीन में कॉन्टेंट कलेक्ट करने का ही काम कर रही थी लेकिन इसके बाद मैंने धीरे धीरे बाक़ी काम के साथ magazine के लिए canva सीखा जिसमे टीम का पूरा सहयोग रहा और मैने magazine के लिए इस बार खुद से pages design किए और हर मैगजीन में मेरा नाम co-ordinator में आया करता है लेकिन मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि इस बार की मैगजीन में मेरा नाम editor में आयेगा। मुझे ख़ुशी है कि यह सीख मेरी रिवर ऑफ लाइफ का छोटा सा हिस्सा बनेगी।
By Meenakshi
Комментарии